*उतरौला विधानसभा से रामप्रताप वर्मा ने लहराया अपना परचम,उतरौला में रचा नया इतिहास*
बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा से दूसरी बार जीत दर्जकर रामप्रताप वर्मा ने एक नया इतिहास रचा है लोगों का मानना है कि जो उतरौला विधानसभा से विधायक बनता है वह दुबारा यहां से विधायक नही बन पाता है लेकिन भाजपा पार्टी के रामप्रताप वर्मा ने उतरौला विधानसभा से दुबारा जीत हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया हैं जो क्षेत्र में बहुत बड़ी चर्चा का विषय बना हुआ है इतना ही नही रामप्रताप वर्मा ने पुराना रिकार्ड भी तोड़ दिया है।87027 मत प्राप्त कर अगले बार से ज्यादा वोट हासिल किया है अपने प्रतिद्वंद्वी हसीब खान को 22034 मतों से पराजित किया है हसीब खान को 64993 मत मिला है वहीं एक प्रकार से बाहुबली कहे जाने वाले धीरेन्द्र प्रताप सिंह 12907 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे।मुसलमानो के अगुवा कहे जाने वाले असद्दुदीन ओबैसी के पार्टी से प्रत्याशी रहे डॉ0 अब्दुल मन्नान 12287 मत पाकर चौथे स्थान पर रहे।और बुआ के प्रत्याशी रामप्रताप पहलवान को मात्र 9623 मत ही प्राप्त हुए।रामप्रताप वर्मा के दुबारा जीत को लेकर लोग ताज्जुब कर रहे हैं और रामप्रताप वर्मा को धन्यवाद दे रहे हैं कि उतरौला विधानसभा को ऐसे नेक व ईमानदार नेतृत्व कर्ता की जरूरत थी जो मिल गए हैं अब उतरौला विधानसभा का चहुमुखी विकास होगा इसमे कोई दो राय नही है।रामप्रताप वर्मा ने जनता का दिल जीत लिया है जनता ने भी राम प्रताप वर्मा को अपना परिवार मानकर वोट किया है।अब विधायक की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने जनता के सुख-दुख को समझें।और अपने क्षेत्र के विकास करने में जुट जाएं।