बलरामपुर *बैंको पर रेकी करके ग्राहकों के रूपयों को चुराने वाले व शादियों में चोरी करने वाले अन्तरराज्यीय महिला चोर गैंग का खुलासा, 03 महिला चोर गिरफ्तार, भारी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड व एटीएम कार्ड बरामद*
जनपद बलरामपुर में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री हेमंत कुटियाल* के निर्देशन में बैंकों के आस पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के सख्त निर्देश क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* तथा *क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण मिश्रा* के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दूबे के नेतृत्व में
आज दिनांक 08.04.22 को थाना को0नगर बलरामपुर की पुलिस टीम बैंक चेकिंग में मामूर थी कि दौरान बैंक चेकिंग मुखबिर की सूचना के आधार पर भगवतीगंज स्टेट बैंक के पास से समय 11.15 बजे 03 महिला चोरों को संदिग्ध हालत में पकड़ा गया तथा दौरान चेकिंग उनके पास से कई एटीएम कार्ड और विभिन्न पतों के आधार कार्ड बरामद किये गये। दौरान पूछताछ उन्होने बताया कि हम लोग मध्य प्रदेश राज्य के राजगढ़ जनपद के कड़िया व गुलखेड़ी के रहने वाले हैं तथा हम लोग सांसी हैं हम लोग तथा हमारे वहां के अन्य बहुत लोग पूरे भारत में घूम घूम करके बैंकों को रेकी करके वहां से पैसा लेकर निकलने वाले ग्राहकों को धोखा देकर या उन्हे झांसा देकर या पैसा छीनकर भाग जाते हैं तथा हम लोग शादी विवाह में अपने छोटे बच्चों से रेकी कराकर जेवरात की चोरी करा लेते हैं तथा जेवरातों की दुकानो पर जाकर हम लोग धोखा देकर जेवरात की चोरी कर लेते हैं तथा एटीएम बदलकर भी रुपया निकालकर चोरी कर लेते हैं । पकड़े गये तीनों महिला चोरों के विरुद्ध मु0अ0सं0 76/22 धारा 419,420,467,468,471,401 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर मा0न्या0 के समक्ष भेजा जा रहा है।
अभियुक्ता फरीता सांसी पत्नी बसन्त सांसी सिसौदिया निवासी ग्राम कड़ियासांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश उम्र 27 वर्ष
2. करिश्मा पुत्री रमेश सांसी सिसौदिया निवासी ग्राम गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ (म0प्र0) उम्र 19 वर्ष
3. चन्दा सांसी पत्नी गौतम सांसी निवासी ग्राम गुलखेड़ी सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ (म0प्र0) उम्र 28 वर्ष के साथ
1. 03 अदद एटीम कार्ड जो इनके नही है चोरी के दूसरे व्यक्तियों के हैं ।
2. 10 अदद फर्जी आधार कार्ड
3. 01 अदद निर्वाचन कार्ड
4. 01 अदद मोबाइल
1. अ0प्र0नि0 विनय कुमार यादव
2. उ0नि0 सै0 खादिम सज्जाद
3. हे0का0 शशिकुमार
4. का0 विशाल कुमार
5. म0आ0 शानू सिंह
6. म0आ0 सुनैना सिंह चौहान द्वारा गिरफ्तार किया गया।