हरैया *जालसाजी का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना हरैया पुलिस टीम उपनिरीक्षक होसिला प्रसाद यादव, का0 सत्यप्रताप की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 23.04. 2022 को अपराध संख्या 162/ 21 धारा 419/420/467/ 468/ 471ipc का वांछित अभियुक्त अमरेंद्र बहादुर उर्फ तीरथ पुत्र दर्शनलाल उर्फ गंगाराम नि0 भभरी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया।अभियुक्त को उ0नि0 होसिला प्रसाद यादव,
का0 सत्यप्रताप द्वारा गिरफ्तार किया गया।