सड़क मरम्मत व पैचिंग कार्य मे ठेकेदार व विभागीय लोगों द्वारा किया जा रहा घोर अनियमितता,मुख्यमंत्री पोर्टल किया गया शिकायत

सड़क मरम्मत व पैचिंग कार्य मे ठेकेदार व विभागीय लोगों द्वारा किया जा रहा घोर अनियमितता,मुख्यमंत्री पोर्टल किया गया शिकायत

बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंर्तगत हो रहे सड़क मरम्मत व पैचिंग कार्य मे घोर अनियमितता किया जा रहा,शिकायत के बाद भी भ्रस्ट अधिकारी कार्यवाही करने के बजाय,सही कार्य बता कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं,सड़क के पैचिंग कार्य मे भ्रस्टाचार का एक मामला सामने आया है,रेहरा उतरौला मार्ग के भरोसे गंज से बलुआ घाट को जाने वाली सड़क विशेष मरम्मत के तहत विभाग द्वारा करीब 5 से 6 महीना पहले बनवाया गया था जो काफी जगहों पर टूट गया है,जिस सड़क पर विभाग द्वारा पैचिंग कार्य कराया जा रहा है,जो विल्कुल ही घटिया तरीके से हो रहा है,जिस गिट्टी से कार्य किया जा रहा है,उसमे तारकोल नाम की कोई चीज नही दिख रहा है, शिकायत के बावजूद भी अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं,कार्य सही न कराने के बजाय,सही कार्य होने का हवाला देकर स्थानीय लोगों को गुमराह करते है जिसकी शिकायत अब मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया गया है,भ्रस्टाचार के घोर विरोधी,और भ्रस्टाचारियों पर तेजी से कार्यवाही करने वाले उत्तरप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों को भी ठेकेदार व विभागीय अधिकारी ठेंगा दिखाते हैं,इतना ही नही जिस प्रकार से विकास कार्यों में तेजी से भ्रस्टाचार हो रहा है,इससे साफ जाहिर होता है,की अधिकारी और ठेकेदार मुख्यमंत्री को चुनौती दे रहे हैं कि आप चाहे जितना भी कार्यवाही करें।लेकिन भ्रस्टाचार कम नही होगा।अब देखना यह है,कि उक्त भ्रस्टाचारियों पर कहाँ तक कार्यवाही करने में योगी सरकार सक्षम होती है।वहीं जब इस संबंध में अवर अभियंता से जानकारी किया गया ,तो अवर अभियंता सही कार्य होने की बात कहते हुए,शिकायत को अपने सिरे से खारिज कर दिया।जिसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *