जनपद न्यायालय में धूमधाम से मनाया गया विश्व योगादिवस
दिनांक 21 जून, 2022
लल्लू सिह जिला जज बलरामपुर की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय में स्थित कान्फ्रेन्स हाल में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योग दिवस के अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, पैनल लायर्स एवं पी0एल0वी0 को योग टीचर द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इसके अतिरिक्त जिला कारागार बलरामपुर में न्यायिक अधिकारी अजय सिंह सिविल जज (जू0डि0) बलरामपुर, प्रभारी जेल अधीक्षक, अधिवक्तागण, पैनल लायर्स, पी0एल0वी0 एवं जिला कारागार में निरुद्ध सभी बन्दियों को योगाभ्यास योग टीचर द्वारा कराया गया। योग टीचर द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध सभी बन्दियों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे प्रत्येक दिन योग करेंगे।