नवागत प्रभारी निरीक्षक ने की पीस कमेटी की बैठक
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील
अन्तर्गत थाना रेहरा बाजार प्रांगण मे नवागत प्रभारी निरीक्षक ओपी चौहान के नेतृत्व में एस डी एम संतोष कुमार ओझा व सीओ उदयराज सिंह ने पीस कमेटी बैठक कर सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की,और कहा कि प्रतिबंधित जानवरों की कुर्वानी पर प्रतिबंध है, अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया पर गलत पोषट कर अफवाह फैलाने वालों की तुरंत सूचना दें,
आगामी त्योहार ईदुल इजहा,,बकरीद ,, परम्परागत ढंग से आपसी भाईचारा व सौहार्द पूर्ण पूर्वक मनाएं,अराजक तत्वों की सूचना तुरंत पुलिस को दें,जिस पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी,पुलिस की निगाह सभी अराजक तत्वों पर है,यदि त्यौहार में खलल डाला तो खैर नही है,खलल डालने वाले जायेगे जेल,उक्त बातें रेहरा बाजार थाना प्रांगण मे पीस कमेटी की बैठक के दौरान,सीओ उदयराज सिंह व प्रभारी निरीक्षक ओ पी चौहान ने कही, त्योहार को सकुशल समपन्न कराने के लिए सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ मनाने के लिए उपस्थित संभ्रांत जनो से अपील की,इस अवसर पर शमशाद अली चौकी इंचार्ज पेहर,हुसेनाबाद चौकी इंचार्ज तेज नरायन गुप्ता,गंगाराम वर्मा प्रधान सराय खास,राजकरन वर्मा प्रधान घोघरा, ओम प्रकाश जायसवाल,धर्म प्रकाश चौहान,सहित क्षेत्र के तमाम जनप्रतिनिधि व संभ्रांत लोग मौजूद रहे,