परिवार परामर्श केंद्र में 07 पारिवारिक विवादों का हुआ सफल निस्तारण
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में पारिवारिक विवाद की पत्रावलियां विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें 07 पत्रावलियों का सफल निस्तारण संभव हुआ, परामर्शन में मुख्य परामर्शदाता अरुण कुमार यादव, बंदना मिश्रा, तनवीर जहां, देवता दिन दुबे, महिला थानाध्यक्ष श्रीमती ममता सिंह यादव एवं महिला कांस्टेबल ज्योति का सराहनीय योगदान रहा।
*विवरण पत्रावली*
1. दिनेश कुमार बनाम रूबी थाना तुलसीपुर
2. रूची गुप्ता बनाम सुनील थाना हर्रैया
3.मन्ना देवी बनाम राजू पासवान थाना को0 देहात
4.शहवाज परवीन बनाम याशीन थाना तुलसीपुर
5.शबनमनिशा बनाम समसुद्दीन थाना को0 देहात
6. शबाना बनाम याकिब थाना को0 देहात
7. संजय दूबे बनाम गंगोत्री थाना महराजगंज तराई