झोपड़ी में आग लगने से जलकर दो मवेशियों की मौके पर हुई मौत
ब्यूरो रमेश कुमार शर्मा
बलरामपुर जनपद के पचपेड़वा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नरायनपुर जुड़वनिया में शनिवार को रात साढ़े सात बजे के करीब एक झोपड़ी में आग लग गई। झोपड़ी में आग लगने से तीन जानवर गंभीर रूप से जलकर घायल हो गए। इनमें से दो जानवरों की मौत हो गई। पीड़ित कलाप्रसाद ने झोपड़ी में घुसकर भैसो को खोलने की कोशिश में ओ भी घायम हो गए । मच्छरों से बचाव के लिए धुंवा किया गया था।
आग लगने की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर दौड़ पड़ी औऱ आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। पूरा गांव आग बुझाने में जुट गया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया। तब तक राम नारायन कश्यप की दो भैस जिंदा जलने से मौत हो गई। पीड़ित गरीब किसान रामनारायन कश्यप की जिला प्रशासन से मांग है कि मामले की जानकारी क्षेत्रीय विधायक डॉ शिवप्रताप यादव, लेखपाल, व क्षेत्रीय चिकित्साधिकारी को सूचना दिया गया की मामले की जांच कराके उचित मुआवजा दिलाया जाये। वही ग्राम प्रधान वीरेश चौधरी व कोटेदार विष्णु यादव ने पीड़ित को आशा दिलाया कि जिला प्रशासन से उचित मुआवजा दिलाया जायेगा।