आजादी के अमृत महोत्सव पर निकाला गया तिरंगा पदयात्रा
आजादी के अमृत महोत्सव को राष्ट्र के महोत्सव के रूप में मनाने के क्रम में उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा के नेतृत्व में हर घर तिरंगा लगाने के आह्वान के साथ आज अपने उतरौला विधानसभा क्षेत्र के मण्डल उतरौला नगर के अंतर्गत दुःखहरण नाथ मंदिर से श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहा तक तिरंगा पदयात्रा निकालकर लोगों को राष्ट्रध्वज वितरित कर अपने -अपने घरों पर लगाने की अपील की,पदयात्रा में हजारों के विशाल जनसैलाब में सम्मिलित होकर लोगों ने पदयात्रा को सफल बनाया एवं बड़े ही सम्मान के साथ राष्ट्रध्वज प्राप्त कर अपने घर पर लगाने को आश्वत कराया
उक्त अवसर पर मंडल अध्यक्ष चंद्र भूषण माथुर, भावी प्रत्याशी नगर पालिका परिषद रूपेश कुमार गुप्ता नगर महामंत्री विशाल गुप्ता, नगर मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता पूर्व चेयरमैन अनूप चंद्र गुप्ता, महेंद्र प्रताप सिंह जी, ब्लॉक प्रमुख श्री महिपाल चौधरी, ब्लॉक प्रमुख राकेश, अमरनाथ वर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, जी, राकेश गुप्ता, विकाश गुप्ता, राहुल राज गुप्ता, हर्षित जायसवाल व उतरौला नगर के सभी सम्मानित सभासदगण, सम्मानित संगठन के पदाधिकारीगण/ देवतुल्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।