ब्रेकिंग न्यूज उतरौला
=================
दुर्घटना को दावत दे रहा महीनों से टूटा पुलिया।
जिम्मेदार अधिकारी कर रहे किसी बड़े हादसे का इंतजार।
कुछ ही दिनों पहले बना था पुलिया।
घटिया निर्माण होने से टूट गया पुलिया।
उतरौला विकास खण्ड के बिलरिया से देवरिया जंगली को जाने वाली सड़क का है मामला।
इसके जिम्मेदार कौन?