“नशा मुक्त भारत” अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा छात्रों को किया गया जागरूक व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की दिलायी गयी शपथ
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में नशा मुक्ति हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में
आज दिनांक 31.08.2022 को क्षेत्राधिकारी नगर श्री दरवेश कुमार के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय आदर्श नगर क्षेत्र बलरामपुर में नशा मुक्ति अभियान चलाकर सभी छात्रों को जागरूक किया गया । तथा सभी छात्रों को नशे के दुष्परिणाम के बारे में बताया गया। व नशीले पदार्थों का सेवन न करने की शपथ दिलायी गयी। सभी छात्रों को बताया गया कि भारत सरकार द्वारा नशा मुक्त भारत अभियान वर्ष 2020-21 से संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य, देश में मादक पदार्थों की उत्पादन की रोकथाम करना, साथ ही देश की आबादी के बड़े भाग को नशे की प्रवृति से बचाना है।