जुआ खेल रहे 3 अभियुक्त गिरफ्तार 1670 रूपये नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधा रमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी ललिया के नेतृत्व में उ0नि0 किसलय मिश्र के द्वारा दिनांक 10.09.2022 अभियुक्तगण अंगनु आदि 3 नफर को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया पकड़े गये अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
1- अंगनू खां पुत्र अलीयार
2- उपेन्द्र कुमार पुत्र बद्री प्रसाद गुप्ता
3- मूने पुत्र माने नि० गण ग्राम मथुरा थाना ललिया बलरामपुर।
1. 52 अदद ताश के पत्ते व माल फड़/जामातलाशी 1670 रुपये,
1-उ0नि0 किसलय मिश्र प्रभारी चौकी मथुरा
2- हेड कान्स0 बृजेश उपाध्याय
3- कान्स0 विजय पाण्डेय
4- कान्स0 गिरजेश प्रसाद
5- कान्स0 किशन गोस्वामी