चौकी थानों में 3 वर्ष से ऊपर जमे पुलिस कर्मी व ठेकेदारों पर जल्द कार्यवाही
सहारनपुर/ एसएसपी विपीन ताडा द्वारा पुलिस विभाग में लगातार तबादले कर उलट फेर किया जा रहा है।एसएसपी का साफ संदेश है।किसी भी प्रकार की लापरवाही व भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा।वही विभाग सूत्र बताते है, जनपद के थानों व चौकियों में 3 वर्ष के ऊपर जमे पुलिस कर्मियों की जल्द जारी होगी गस्ती।कुछ थानों व चौकियों में ठेकेदारी कर रहे पुलिस कार्यों की भी हुई जांच शुरू,जल्द गिर सकती है गाज।