पुलिस अधीक्षक द्वारा ललिया सर्किल के थानों पर लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु विवेचकों का जायजा लिया गया तथा विवेचना में लापरवाही वर्तने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को दी गई हिदायत
दिनांक 15.09.2022 को थाना ललिया परिसर में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेस कुमार सक्सेना द्वारा सर्किल ललिया के समस्त थाना- महाराजगंज तराई/हरैया/ललिया का ओ0आर किया गया।
इस अवसर पर सर्किल के समस्त थानों पर लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आदेशित कर आवश्यक सुझाव दिए गये तथा विवेचना सम्बन्धी लापरवाही वर्तने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को हिदायत दी गई।
ततपश्चात थाना ललिया का निरीक्षण भी किया गया, निरीक्षण के दौरान थाने के विभिन्न अभिलेखों की भी जांच की गई एवं अभिलेखों को निरंतर अद्यतीत करते रहने का निर्देश दिए गये।