बलरामपुर- उत्तर प्रदेश के जनपद बलरामपुर के जिला सत्र न्यायालय के एमपी एमएलए कोर्ट में चल रहे पुराने मुकदमे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंद्रपाल सिंह पुत्र सूर्यनाथ सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली आजमगढ़ जनपद आजमगढ़ को जेल भेज दिया है।
सन 2000 में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में हुए बल्बे में आरोपी थे जिनके विरूद्ध थाना कोतवाली देहात में धारा 178 / 2000 के अंतर्गत मामला दर्ज था । कोर्ट में कई बार पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था ।जिस पर इंद्रपाल सिंह ने कोर्ट में हाजिर होकर अंतरिम जमानत मांगी थी। जिसे कोर्ट ने खारिज करते हुए इंद्रपाल सिंह को जेल भेजने का आदेश दिया था । इंद्रपाल सिंह के जमानत की अर्जी पर सुनवाई अगले दिन होगी ।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आर .के . सक्सेना ने बताया कि आरोपी इंद्रपाल सिंह पर वर्ष 2000 में हुए ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान हुए बल्बे का मुकदमा था इसके संबंध में आरोपी इंद्रपाल सिंह न्यायालय में पेश हुए थे जिन्हें न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है |