विधायक ने फीता काटकर किया वर्मा मोबाइल शॉप (VIVO) शोरूम का शुभारंभ
रेहरा बाजार बस अड्डा चौराहे पर (VIVO) मोबाइल शॉप का उद्घाटन उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा ने फीता काटकर किया।शोरूम संचालक विजय वर्मा ने बताया कि रेहरा बाजार में अभी तक विवो मोबाइल का एजेंसी नही था क्षेत्रीय लोगों के मांग पर विवो शोरूम खोला गया है।विवो मोबाइल ख़रीदने के लिये ग्राहकों को पहले काफी दिक्कतें होती थी।अब लोगों को विवो मोबाइल की ख़रीददारी करने में काफी आसानी होगी।इस मौके पर हरिवंश सिंह, शिवबहादुर सिंह,यज्ञदेव वर्मा,नरसिंह वर्मा,राम जी वर्मा,सुरेश वर्मा,संतोष वर्मा,अलखराम वर्मा, राम चन्दर वर्मा,इंद्रपाल वर्मा,सत्येंद्र वर्मा,गुड्डू तिवारी,मस्तराम वर्मा,उमंत राम,अवधेश यादव, बृजेश दिवेदी, मुकेश चौबे,ओमप्रकाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।