पुलिस की पाठशाला में छात्र/छात्राओं को किया गया जागरूक

पुलिस की पाठशाला में छात्र/छात्राओं को किया गया जागरूक

क्षेत्राधिकारी ललिया द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना म0 तराई क्षेत्र अन्तर्गत रामफल मेमोरियल इंटर कालेज में पुलिस की पाठशाला लगाकर छात्र/छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित कर जागरुक किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह व प्रभारी निरीक्षक थाना महराजगंज तराई अशोक कुमार सिंह द्वारा मिशन-शक्ति अभियान के अंतर्गत रामफल मेमोरियल इंटर कॉलेज मे आरक्षी सूरज निर्मल , महिला आरक्षी आरती राना, महिला आरक्षी सुमन लता सरोज आदि के साथ मिशन_शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरुकता अभियान के तहत छात्र/छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया तथासभी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया गया और मिशन शक्ति योजना, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, बाल विवाह , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना,निराश्रित महिला पेंशन योजना इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया साथ ही आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112,एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *