बलरामपुर *रेलवे कर्मचारी से मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर दो अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज दिनांक 27.10.2022 को रेलवे कर्मचारी से गाली गलौज, मारपीट करने व कार्य सरकार में बाधा उत्पन्न करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में अभियुक्त *1. मो0 फैजान खान पुत्र सईद निवासी विस्कोहर रोड थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर 2. विशाल गुप्ता पुत्र हनुमान निवासी विस्कोहर रोड थाना को0 जनपद बलरामपुर के खिलाफ थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 95/22 धारा 323/504/506/332 भादवि* पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है ।
अभियुक्त को उ0नि0 संतोष कुमार 2. का0 राजेश चौरसिया 3.का0 मंगलम विश्वकर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया।