सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा,कार्यक्रम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह का किया गया शुभारंभ
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में आज दिनांक 01.1.2022 को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा यातायात माह नवम्बर का उद्घाटन कर स्कूल के छात्र/छात्राओ तथा एन0सी0सी के कैडेट्स को यातायात नियमों के बारे में बताया गया तथा उन्हे पुरष्कृत भी किया गया ।
विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत आमजनमानस को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने के लिए यायायात पुलिस, स्कूली बच्चों व NCC के कैडेट्स द्वारा संयुक्त रुप से निकाली जा रही यातायात जागरूकता रैली को अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
इस दौरान सीओ यातायात श्रीमती ज्योतिश्री द्वारा लोगों को हेलमेट लगाने व सीट बेल्ट लगाने की हिदायत दी गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। ऑटो/ई-रिक्शा यूनियन व ऑटो/ई-रिक्शा चालकों को जागरूक किया गया कि ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों में मानक के अनुसार ही लोगो को बैठाया जाये जिससे सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके ।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर दरवेश कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात श्रीमती ज्योतिश्री, प्रशिक्षणाधीन क्षेत्राधिकारी श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह व यातायात के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।