पुलिस द्वारा 750 ग्राम अवैध गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सक्सेना* – द्वारा अवैध गांजा के निष्कर्षण व विक्रय एवं अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर श्री कुवर प्रभात सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी श्री ओमप्रकाश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 750 ग्राम अवैध गांजा, के साथ अभियुक्त जमशेद हसन मोहम्मद खान उर्फ शाहरुख पुत्र हसन मोहम्मद खान निवासी डालपुर बकौली थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 98/2022 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
जमशेद हसन मोहम्मद खान उर्फ शाहरुख पुत्र हसन मोहम्मद खान निवासी डालपुर बकौली थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 98/2022 धारा 8/20 NDPS Act
*बरामदगी:-*
750 ग्राम अवैध गांजा
*गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –*
1. मु0अ0सं0 24/22 धारा 401 भा0दं0वि0 थाना को0 गैसड़ी
2. मु0अ0सं0 25/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0 गैसड़ी
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1. उ0नि0 ऋषिदेव
2. हे0का मुक्तेश्वर यादव