विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही- विद्युत के तार से निकली चिंगारी ने चाय व्यवसायी की दुकान को बनाया निशाना, हजारों का सामान हुआ जलकर स्वाहा,
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी क्षेत्र के ग्राम सभा रहमत पुर चाई डीह में विद्युत तार से दुकान में आग लग गया।देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।जबतक चाय व्यवसायी शिव प्रसाद यादव पुत्र राजाराम की दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था। जानकारी करने पर शिवप्रसाद ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से मेरे दुकान में आग लगी है।वहीं जब हल्का लेखपाल आशुतोष श्रीवास्तव से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि छति का आंकलन कर लिया गया है अग्निकांड में करीब 2 लाख 25 हजार का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है।जल्द ही रिपोर्ट शासन को भेज दिया जाएगा।