बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आकांक्षी ब्लॉकों में संचालित निर्माण कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, निर्माण कार्यों की जांच टेक्निकल टीम से कराए जाने का दिया निर्देश
आकांक्षी ब्लॉकों को मिलेगी अतिरिक्त सीएचसी की सुविधा, जिलाधिकारी ने प्रस्ताव भेजे जाने का दिया निर्देश*
दिनांक – 21 नवंबर 2022
बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत आकांक्षी ब्लॉक तुलसीपुर,पचपेड़वा,हरैया सतघरवा, गैसड़ी में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त किए जाने हेतु बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आकांक्षी ब्लॉकों में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र,पाइप पेयजल परियोजना की बिंदुवार समीक्षा की गई। उन्होंने सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलास्तरीय अधिकारियों की अध्यक्षता में टेक्निकल टीम बनाकर निर्माण कार्यों में प्रयुक्त हो रहे सभी आइटम की गुणवत्ता का जांच कराए जाने का निर्देश दिया।
आकांक्षी विकास खंडों को 16 विभागों कृषि, पशुपालन, दुग्ध विकास, कृषि विपणन, ग्राम विकास विभाग बाल विकास एवं पुष्टाहार, युवा कल्याण, उद्यान विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, श्रम एवं सेवायोजन,सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक, बैंक, नगर विकास, पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से संतृप्त किए जाने की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को आकांक्षी विकास खंडों में 2- 2 एफपीओ बनाकर कम से कम 8 से दस हजार लोगों को एफपीओ से जोड़े जाने,जिला कृषि अधिकारी को आकांक्षी विकास खंडों में शतप्रतिशत किसानों का फसल बीमा कराए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि थारू जनजाति के लोगों को दुधारू गाय मुहैया कराते हुए दुग्ध समितियों द्वारा थारू जनजाति के लोगों की आमदनी बढ़ाई जाए। उन्होंने आकांक्षी ब्लाकों में अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया।
सभी आकांक्षी ब्लॉकों में आईटीआई का संचालन किए जाने, रोजगार मेले के माध्यम से अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार दिलाया जाने, विद्युत कनेक्शन से छूटे परिवारों को कनेक्शन दिए जाने का निर्देश दिया।
बैठक में अनुपस्थित जिला विद्यालय निरीक्षक का 1 दिन का वेतन रोके जाने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, प्रभागीय वनधिकारी, डीईएसटीओ मोहम्मद नासेह, उपायुक्त मनरेगा सूबेदार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, उपायुक्त उद्योग राजेश कुमार पांडे, लीड बैंक मैनेजर,डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह,उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा,अपर डीईएसटीओ रंजीत कुमार,राजेश कुमार पटेल,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।