पचपेड़वा पुलिस द्वारा 2 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरी0 थाना पचपेड़वा के नेतृत्व में थाना पचपेड़वा पर नियुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.11.2022 को मा0 न्यायालय द्वारा निर्गत आदेशिका गिरफ्तारी अधिपत्र सम्बन्धित परिवाद संख्या क्र0 स0- 65/14 धारा-65/14, धारा- 3/5A/8 गोवध नि0 अधिनियम व परिवाद संख्या-163/09 धारा- 325,323,504,506 भादवि से सम्बन्धित 02 नफर वारन्टी को उनके निवास स्थान कस्बा पचपेड़वा से गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया।
अभियुक्त 1.बेचन बंजारा पुत्र नकछेद नि0 बरगदवा सैफ थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर।
2.मो0 इन्द्रीश उर्फ प्रधान पुत्र चिनगुद नि0 हरिहरपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर।
1. बेचन बंजारा पुत्र नकछेद नि0 बरगदवा सैफ थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के विरुद्ध परिवाद संख्या – 65/14, धारा- 3/5A/8 गोवध नि0 अधिनियम पंजीकृत।
2. मो0 इन्द्रीश उर्फ प्रधान पुत्र चिनगुद नि0 हरिहरपुर थाना पचपेड़वा जनपद बलरामपुर के विरुद्ध परिवाद संख्या – 163/09 धारा- 325,323,504,506 भादवि पंजीकृत।
अभियुक्तों को उ0 नि0 रमेश यादव,उ0नि0 नीरज कुमार सिंह,का0 विनोद कुमार यादव,का0 सचिन यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया।