आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में 15 लीटर कच्ची शराब जब्त एवं 150 किलोग्राम लहन कराया गया नष्ट,तीन अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत

आबकारी निरीक्षक के नेतृत्व में 15 लीटर कच्ची शराब जब्त एवं 150 किलोग्राम लहन कराया गया नष्ट,तीन अभियुक्तों पर अभियोग पंजीकृत

दिनांक – 3 दिसंबर 2022

आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश महोदय के आदेशनुसार उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन मंडल के निर्देशन में एवं जिला आबकारी अधिकारी बलरामपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक 03 दिसंबर को क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह मय आबकारी स्टाफ द्वारा थाना सादुल्लाहनगर के गांव गोकुला ,चौका ,भिरवा मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान 15 लीटर शराब बरामद की गई और 150 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया। मौके पर 3 अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक अलंकार सिंह के अगुवाई में टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध कई स्थानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान सादुल्लाहनगर थाने के ग्राम पंचायत गोकुला, चौका और भिरवा में कुल 15 लीटर शराब बरामद की है साथ ही साथ 150 किलोग्राम लहन कब्जे में लेकर नष्ट किया। मौके पर टीम ने 3 अभियोग पंजीकृत कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है। क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध शराब न तो बनने दिया जायेगा ना ही बिक्री करने दी जाएगी। इस अवैध कार्य में जो भी संलिप्त मिलेगा उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्यवाई की जायेगी। उन्होंने उतरौला तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में कही भी किसी भी स्थान पर यदि अवैध शराब बनाने का कारोबार हो रहा है तो ग्रामीणों से तत्काल विभाग को सूचना देने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *