थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 1227/10 धारा 26F Act 27,29,31,51 WLP act से संबंधित 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*थाना हरैया पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 1227/10 धारा 26F Act 27,29,31,51 WLP act से संबंधित 01 वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*

*पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री राजेश कुमार सक्सेना* द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी ललिया श्री राधारमण सिंह* के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार पांडेय थाना हर्रैया के कुशल नेतृत्व में-

आज दिनांक 22.12.2022 को थाना हरैया पुलिस उ0 नि0 श्री सुनील पाल, का0 शिवम गौड़ द्वारा (1) मु0 नं0 1227/10 धारा 26F Act 27,29,31,51 WLP act से संबंधित अभियु्क्त सुकई पुत्र पियारे निवासी होमपुर थाना हरैया जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

*गिरफ्तार कर्ता टीम*

1. उ0नि0 श्री सुनील पाल