डीएम ने किया सड़क की गुणवत्ता का निरीक्षण,रोड के किनारे वृक्षारोपण का दिया निर्देश
दिनांक -29 दिसंबर 2022
डीएम डॉ0 महेंद्र कुमार द्वारा पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड द्वारा फुलवरिया बाईपास से 8.44 किलोमीटर लंबी तथा लागत रुपए 2185.60 लाख से निर्मित सड़क का औचक निरीक्षण किया गया।
उन्होंने सड़क की खुदाई कराकर मानक के अनुसार प्रत्येक लेयर की गुणवत्ता का जायजा लिया,उन्होंने सड़क की चौड़ाई एवं सड़क के किनारों की लंबाई का माप कराया।
सड़क पर मानक के अनुसार लगे संकेतक एवं रिफ्लेक्टर का जायजा लिया। संकेतको को अच्छी तरह से फिक्स किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा की सड़क के किनारे छायादार वृक्ष लगाए,इसके लिए वन विभाग से पौधे उपलब्ध करा दिए जायेंगे।
इस अवसर पर सीडीओ संजीव कुमार मौर्य,एक्सइन पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार,डीईएसटीओ मोहम्मद नासेह,अपर डीईएसटीओ राजेश पटेल,रंजीत कुमार उपस्थित रहें।