हसीब खान के सौजन्य से गरीबों व जरूरत मंदों को दिया गया कम्बल।,

हसीब खान के सौजन्य से गरीबों व जरूरत मंदों को दिया गया कम्बल।,

बलरामपुर जनपद के उतरौला विधानसभा के अंतर्गत इटईरामपुर(खास),अचलपुर चौधरी,जुआरा के साईं गांव के पास बंजरिया मोड़ पर ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कैंप का आयोजन किया गया।इस अवसर हसीब खान के प्रतिनिधि अनवर खान,राम दयाल यादव के द्वारा सैकड़ों गरीबों व जरूरत मंदों को कंबल वितरित किया गया। लोगों ने गरीबों व जरूरत मंदों की मदद के लिए आगे आने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान को धन्यवाद दिया।इस अवसर पर अनवर खान युवा समाजसेवी ने कहा कि जनपद को भीषण ठंड की त्रासदी से गुजरना पड़ा,जिसमें जनपद की लगभग 4 लाख से अधिक आबादी प्रभावित हुई,बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव कार्य प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर किया गया, जिसमें कि समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के द्वारा भी आगे आकर मदद की गई।समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हसीब खान के सौजन्य से गरीबों एवं जरूरत मंदों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण कर सेवाभाव का अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष घनश्याम वर्मा,अनवर खान,राम दयाल यादव,अयाज खान, मुकीम खान, इकबालुद्दीन खान, रामरूप यादव,फिरोज खान,वारिस खान,मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *