बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए कल से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

बच्चों को बीमारियों से बचाने के लिए कल से चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान

बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए कल से विशेष टीकाकरण अभियान चलेगा। अभियान का पहला चरण सोमवार से शुरू होकर 20 जनवरी तक चलेगा। इसमे वैक्सीन से वंचित बच्चों को टीका लगाया जाएगा। जिसको लेकर विभाग ने समस्त बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए माइक्रोप्लान तैयार कर लिया गया है। वहीं वैक्सीन व अन्य लॉजिस्टिक की व्यवस्था भी पूरी कर ली गयी है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला ने बताया शासन के निर्देश पर विशेष टीकाकरण पखवाड़ा 3 चरणों में होगा। प्रथम चरण 9 से 20 जनवरी व दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी तीसरा चरण13 मार्च से 24 मार्च तक होगा। विशेष टीकाकरण पखवाड़ा के प्रथम चरण के लिए हेड काउंट सर्वे जनपद बलरामपुर में आशा एवं एएनएम के द्वारा पूरा करा लिया गया है एवं समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सभी 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सूचीबद्ध कर उनकी टीकाकरण की स्थिति का आंकलन कर ई-कवच पोर्टल पर फीड कर दिया गया है। इसके अलावा नियमित टीकाकरण कार्यक्रम हर बुद्धवार और शनिवार को पूर्व की भॉति चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि जिले में 13 जानलेवा बिमारियों से बचाव के लिए 11 प्रकार के टीके बच्चों को लगाये जाते है। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम पूरे साल अनवरत चलाये जाते है। इस दौरान कुछ बच्चे टीकाकरण से छूट जाते है, जिसको लेकर यह विशेष टीकाकरण अभियान बच्चों को सभी टीकों से आच्छादित करने के लिए चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने जनपदवासियों से अपने बच्चों को छूटे हुए टीके अवश्य लगवाने की अपील ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *