साइबर फ्राड कर निकाले गये दो शिकायत कर्ताओं के 60372.96/- रुपये वापस

साइबर फ्राड कर निकाले गये दो शिकायत कर्ताओं के 60372.96/- रुपये वापस

ज्ञात हो कि दिनांक 26.10.2022 को शिकायत कर्ता गणेशदत्त शुक्ला कार्यरत बी0एस0एन0एल0 एक्सचेन्ज बलरामपुर के बैंक खाते से 19,500/- रुपये अज्ञात तरीके से निकाल लिए गए थे, एवं दिनाक 28.12.2022 को शिकायतकर्ता अमन अग्रवाल निवासी भगौतीगंज के क्रेडिट क्रार्ड से 50872.96/- रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिए गये थे। उपरोक्त शिकायतकर्ताओं द्वारा उक्त मामलों की शिकायत तत्समय ही श्रीमान पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से की गयी थी। जिस पर *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर* महोदय के निर्देशन में साइबर सेल बलरामपुर के द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाहियां की गयी, तथा साइबर तकनीको का उपयोग करते हुए शिकायतकर्ता गणेशदत्त शुक्ला के खाते में फ्राड से निकाली गयी धनराशि में से 9500/- रुपये तथा शिकायतकर्ता अमन अग्रवाल के क्रेडिट कार्ड से फ्राड कर निकाली गयी कुल धनराशि 50872.96/- रुपये वापस करा दिया गया है। उक्त दोनों शिकायतकर्ताओं द्वारा साइबर फ्राड कर निकाली गयी धनराशि वापस मिल जाने पर जनपदीय साइबर क्राइम सेल व बलरामपुर पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

उ0नि0 पवन कुमार कनौजिया, प्रभारी साइबर सेल, बलरामपुर।
का0 अनिल कुमार, साइबर सेल।
का0 विकास कुमार, साइबर सेल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *