उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली का लग सकता है ‘करंट’, रेट में 23 फीसदी तक इजाफा करने का प्रस्ताव
उत्तर प्रदेश में घरेलू बिजली की कीमतों में 18 से 23 प्रतिशत इजाफा हो सकता है। सूत्रों की माने तो अगर प्रस्तावित नई दरें लागू होती हैं तो घरेलू ग्रामीण उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट बिजली की कीमत 3.50 से बढ़कर ₹4.35-(पहली 100 यूनिट), जबकि 300 यूनिट से अधिक खपत होने पर ₹5. 50 पैसे प्रति यूनिट की जगह 7 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से भुगतान करना होगा
इसके अलावा, शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली कंपनियों ने 300 से ज्यादा यूनिट पर कीमत ₹6.50 पैसे प्रति यूनिट से बढ़ाकर ₹8 प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव है अब इस पर प्रदेश की योगी सरकार को फैसला करना है। हालांकि, कंपनियों की तरफ से प्रस्तावित की गईं बिजली की दरों में सबसे ज्यादा इजाफा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए किया गया है।
बिजली कंपनियों की ओर से राज्य के विद्युत नियामक बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में औद्योगिक क्षेत्र को दी जाने वाली बिजली की दरों में 16 फीसदी, कमर्शियल दरों में 12 और कृषि की दरों में 10 से 12 प्रतिशत तक इजाफा करने का प्रस्ताव दिया है।