महिला रिपोर्टिंग चौकी उतरौला पुलिस द्वारा किया गया पारिवारिक विवाद का निस्तारण
आवेदक अलाउद्दीन पुत्र रोजन अली ग्राम कंचनपुर निकट गोवर्धन पुर थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर अपने भाई रजीउद्दीन की पत्नी जुबेदा खातून व मसाउद्दीन की पत्नी कतरुनिशा के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र लेकर महिला रिपोर्टिंग चौकी पर आए। जिसमें प्रार्थी के मां की साल भर से तबीयत खराब के चलते इलाज व सेवा ना करने का विवाद था, प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेकर चौकी प्रभारी *श्रीमती अनुपम त्यागी* द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर प्रतिवादी पक्ष को समझाया गया प्रतिवादी पक्ष द्वारा यह स्वीकार किया गया कि, हम अपनी सासू मां की सेवा व दवा इलाज व खाना खर्चा देंगे आगे से कभी ऐसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा । वादी द्वारा स्वीकार किया गया कि वह संतुष्ट है। इसके उपरांत दोनों पक्ष आपस सुलह समझौता किए । प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चौकी से रवाना हुए।