जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन

 

डीएम एवं एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें, शिकायतों के समयबंद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश।

दिनांक – 21 जनवरी 2022

माह के तृतीय शनिवार पर जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ।

तहसील बलरामपुर सदर में संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम डॉ महेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना गया, उन्होंने ऐसी शिकायतें/समस्याएं जो कि तत्काल निस्तारित किए जाने योग्य थी, तत्काल उनका निस्तारण संबंधित अधिकारियों के द्वारा कराया। शेष शिकायतों का जांच करते हुए निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा की फरियादी को बार-बार शिकायत के निस्तारण के लिए इधर उधर ना करना पड़े, शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने तहसील परिसर में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास समिति द्वारा ऋण कैंप का निरीक्षण किया तथा 2 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण किया। ए आर कोऑपरेटिव ने बताया कि तहसील परिसर में आयोजित करने का ऋण कैंप में कुल लाभार्थियों को 7 लाख 95 हजार का ऋण वितरित किया गया।

सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी सदर राजेंद्र बहादुर, सीओ सिटी, सीओ ललिया राधारमण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके सिंघल, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

तहसील तुलसीपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

तहसील उतरौला में एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा ने फरियादियों की शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *