बागपत सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का उठाया मुद्दा

बागपत सांसद ने मुख्यमंत्री के समक्ष बकाया गन्ना मूल्य भुगतान का उठाया मुद्दा

बागपत सांसद डाॅ0 सत्यपाल सिंह ने लखनऊ में बैठक के दौरान सीएम योगी के सामने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समेत किसानों की समस्याओं को उठाया। इसके साथ ही कई बागपत की कई विकास परियोजनाओं को लेकर बातचीत की गई।स्वीकृत हो चुके कार्यों को शुरू कराने का आग्रह किया।
सांसद ने सीएम से कहा कि मीतली में मेडिकल काॅलेज के लिए बजट भी मिल चुका है, लेकिन वहां कुछ जमीन मत्स्य विभाग की होने के कारण उसकी एनओसी नहीं मिल रही है। जनता वैदिक काॅलेज बड़ौत को विश्वविद्यालय जल्द बनाया जाए। गंगा एक्सप्रेस-वे को छपरौली में यमुना नदी पुल तक बढ़ाया जाएगा तो उसका काफी फायदा आसपास के कई जिले के लोगों को मिलेगा। मोदी व बजाज समूह की गन्ना मिलों से बकाया गन्ना मूल्य भुगतान जल्द कराया जाए और बागपत शुगर मिल की क्षमता बढ़ाई जाए। बागपत में बस अड्डे का निर्माण जल्द शुरू कराया जाए तो बागपत जिले में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाए। एक सैनिक स्कूल मोदीनगर, एक केंद्रीय विद्यालय निवाड़ी मोदीनगर व एक किनौनी मेरठ में शुरू कराने की बात रखी।
इनके अलावा पानीपत-मेरठ रेलवे लाइन को बागपत के चौगामा क्षेत्र से निकालने, बागपत में एक अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेंज बनाने, दाहा में बालिका कॉलेज व फुलेरा के इंटर कॉलेज को डिग्री काॅलेज में अपग्रेड करने, दिल्ली से कासिमपुर खेड़ी तक रैपिड ट्रेन शुरू कराने, मेरठ में उच्च न्यायालय की खंडपीठ बनाने की मांग रखी गई। सांसद ने सीएम को अवगत कराया कि किसान व आम जनता को ऊर्जा निगम के साथ ही विजिलेंस के कर्मचारी कनेक्शन काटकर लूटने का काम कर रहे है। इस तरह ही खनन विभाग के अधिकारी भी किसानों का उत्पीड़न कर रहे हैं। सांसद ने बताया कि सीएम ने इनमें से कई पर कार्य जल्द शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

*22 अप्रैल को पुरा महादेव आने का न्यौता दिया*

सांसद ने बताया कि उन्होंने सीएम को 22 अप्रैल को पुरा महादेव स्थित परशुरामेश्वर महादेव मंदिर पर आकर कार्यों के लोकार्पण का निमंत्रण दिया है। पुरा महादेव मंदिर परिसर के साथ ही आसपास भी कई कार्य कराए जाएंगे, जिससे उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *