गैसड़ी पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव तथा क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर कुंवर प्रभात सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह चौहान थाना कोतवाली गैसड़ी मय पुलिस टीम द्वारा दो नफर एनबीडब्ल्यू वारण्टी को गिरफ्तार किया गया।
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक 24.01.2023 को उ0नि0 राकेश पाल मय हमराह हे0का0 केशव प्रसाद व का0 सन्तराम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी एन0बी0डब्लू0 मामला संख्या 1106/14 धारा 498ए/504 भा0दं0वि0 व 3/4 डी0पी0 एक्ट थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर में वाँछित एनबीडब्ल्यू वारण्टी अपराधी 1. अयूब पुत्र प्यारे उर्फ सईद अहमद 2. लल्लन उर्फ हकीकुल्ला पुत्र प्यारे उर्फ सईद अहमद नि0गण शंकरनगर थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को आज दिनांक 24.01.2023 को ग्राम शंकरनगर से गिरफ्तार किया गया ।
अभियुक्तगण 1. अयूब पुत्र प्यारे उर्फ सईद अहमद 2. लल्लन उर्फ हकीकुल्ला पुत्र प्यारे उर्फ सईद अहमद नि0गण शंकरनगर थाना को0 गैसड़ी जनपद बलरामपुर को उ0नि0 राकेश पाल,हे0का0 केशव प्रसाद,का0 सन्तराम द्वारा गिरफ्तार किया गया।