राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के पुण्य तिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी, 2023 तक मनाया जायेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान
दिनांक 27 जनवरी, 2023
बलरामपुर- शासन एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला कुष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, उ0प्र0 के अन्तर्गत विगत्वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रपिता महात्मागांधी जी के पुण्य तिथि पर 30 जनवरी से 13 फरवरी, 2023 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत हम सभी संकल्प लेंगे एवं अपने जिले को कुष्ठ रोग मुक्त करने में योगदान प्रदान करेंगें। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान की गतिविधि को क्रियान्वयन हेतु जनपद की सभी ग्रामसभा/ग्रामपंचायत/नगरीय वार्डों (विशेष रूप से शहरी स्लम एरिया) के आशा/एन0एम0ए0/पी0एम0डब्ल्यू/एन0एम0एस0/एच0ई0 कोविड के नियमों का पालन करते हुये बैठक करना सुनिश्चित करेंगें।
उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग एक साधारण रोग है यह लेप्राबेसालाई नामक जीवाणु द्वारा होता है। छुआछूत का रोग नहीं है, इसकी जांच और इलाज जिले के सभी सरकारी चिकित्सालयों पर निःशुल्क रोग की पुष्टि होने पर किया जाता है। यदि शुरु में जांच एवं उपचार 06/12 माह करा लिया जाए तो विकलांगता से बचा जा सकता है। त्वचा पर एक या एक से अधिक लाल, पीले फींके रंगा दाग धब्बा जिसमें सुन्नपन व सूखापन हो, पसीना न आता हो, खुजली/जलन चुभन न होती हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। शरीर पर, चेहरे पर, भौंहों के ऊपर, कानों के ऊपर, सूजन अथवा गांठ होना, त्वजा पर दाने व तेलीय चमक दिखाई पड़े कुुष्ठ रोग हो सकता है। हाथ पैर के सुन्नपन एवं कमजोरी होने पर कुष्ठ रोग की जांच कराएं तथा निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र से एम0डी0टी0 की दवा मुफ्त में लें। कुष्ठ रोग से डरें नहीं, कुष्ठ रोगियों के साथ सामान्य रोगियों की भांति व्यवहार करें। कुष्ठ रोगी के साथ उठना-बैठना, खाना-पीना, रोटी-बेटी, व्यवहार सब सहज व सामान्य करें। कुष्ठ रोग का पूर्णतया इलाज सम्भव है।