बलरामपुर-ट्रांसजेंडर पर्सन की सुरक्षा व जागरुकता हेतु पुलिस कार्यालय बलरामपुर में की गई गोष्ठी
अपर पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कार्यालय पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के सभागार कक्ष में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की सुरक्षा व जागरुकता हेतु गोष्ठी की गई। इस गोष्ठी में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों की अपनी पहचान हेतु उनका पहचान पत्र बनवाने तथा उनको कानून व उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करने हेतु बताया गया।महोदया द्वारा यह भी बताया गया कि उनकी सहायता एवं सुरक्षा हेतु जनपद स्तर पर ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है ।इस दौरान महोदया द्वारा उनकी समस्य़ाओं को सुना गया व निवारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस गोष्ठी में उपजिलाधिकारी बलरामपुर ओम प्रकाश, समाज कल्याण अधिकारी एमपी सिंह, ट्रांसजेंडर अध्यक्ष सलमा शेख व ट्रांसजेंडर सुरक्षा प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।