लुटेरी दुल्हन की कहानी चंदौली की रेखा और चंदा का था खास रोल

लुटेरी दुल्हन की कहानी चंदौली की रेखा और चंदा का था खास रोल

चंदौली: जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पुलिस के दावों को दरकिनार करते हुए आखिरकार ससुराल वालों के साथ-साथ दूल्हे को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले लुटेरी दुल्हन और उसके गैंग की एक खास महिला को राजकीय रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ लूटपाट की आरोपी दुल्हन और उसकी सहेली को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।बताया जा रहा है कि आरोपी महिला की पहचान गोरखपुर के सहजनवा निवासी गुड़िया यादव और मुगलसराय के दुलहीपुर गांव की रहने वाली रेखा के रूप में हुई है। इस बात की जानकारी देते हुए वाराणसी कैंट जीआरपी के प्रभारी हेमंत कुमार सिंह ने बताया है कि पूछताछ में गुड़िया ने कबूल किया है कि वह अब तक तीन बार दुल्हन बनकर लूटपाट कर चुकी है।पुलिस ने इनसे मिली जानकारी के आधार पर बताया कि इस गिरोह में उसका साथ चंदा, रेखा, मालती, पूजा के साथ-साथ जीतेंद्र और छोटू नाम के युवक देते हैं। इसके साथ-साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल रहते हैं, जो जरूरत के हिसाब से काम करते हैं। इनके निशाने पर अधिकांश तौर पर राजस्थान के रहने वाले लोग होते हैं, जो शादी के लालच में उनके शिकार बनते हैं। पुलिस ने दोनों महिलाओं को गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों के पास से ₹5000 बरामद किए हैं।कैंट थाने के प्रभारी ने बताया कि राजस्थान के अजमेर जिले के पारसी कॉलोनी, शास्त्री नगर के रहने वाले एक परिवार को जनवरी माह में वाराणसी में शादी के लिए बुलाकर लुटेरी दुल्हन गिरोह के लोगों ने उन्हें फंसाया था। इसके लिए पूरी भूमिका जितेंद्र ने रची थी और अच्छी लड़की से शादी कराने का झांसा देकर राजस्थान के लोगों को फंसा लिया था।जानकारी के अनुसार राजस्थान से आए लोगों को चंदौली थाने के बलुआ इलाके के गांव में रहने वाली चंदा के घर ले जाया गया था। चंदा के घर पर ही गुड़िया यादव को शादी के लिए राजस्थान के परिवार को दिखाया गया और दोनों की शादी 5 फरवरी को करवा दी गई थी। इसके बाद 6 फरवरी को दुल्हन के साथ पूरा परिवार मरुधर एक्सप्रेस में सवार होकर जयपुर के लिए रवाना भी हो गया था। रास्ते में गिरोह के एक सदस्य छोटू ने परिवार के सदस्यों को नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया और उनका सारा सामान लूटकर गुड़िया के साथ प्रयागराज और फिर वाराणसी की ओर भाग आया।नशीला पदार्थ खाने के बाद से बेहोश हुए राजस्थान के परिवार के लोगों को इटावा पहुंचने पर होश आया तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद इस घटना की पूरी कहानी पता चली और पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू की तो मामला खुल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *