थानाध्यक्ष विपिन सिंह की फर्जी गिरफ्तारी पर चली गई थानेदारी, कुर्सी बचाने के लिए पूरी रात करते रहे पैरवी

थानाध्यक्ष विपिन सिंह की फर्जी गिरफ्तारी पर चली गई थानेदारी, कुर्सी बचाने के लिए पूरी रात करते रहे पैरवी

चंदौली-जिले में चंदौली समाचार की खबर का एक बड़ा असर हुआ है। धानापुर थाना प्रभारी विपिन सिंह को लाइन हाजिर करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की गई है। और साथ ही साथ अन्य लोगों पर भी कार्यवाही की उम्मीद की जा रही है ।बताया जा रहा है कि गोविंद उपाध्याय नाम के युवक का फर्जी तरीके से चालान करने के मामले में वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महा निरीक्षक के. सत्यनारायण ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से धानापुर के थाना प्रभारी विपिन सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है और गिरफ्तार गोविंद उपाध्याय की जल्द से जल्द जमानत कराने के लिए चंदौली के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को निर्देश जारी किए हैं।इस संबंध में पहले ही परिजनों का आरोप था कि विपिन सिंह जब धीना थानाध्यक्ष थे तो उन्होंने गोविंद उपाध्याय को पहले भी फंसाने का कार्य किया था, लेकिन उसमें कामयाब नहीं होने के कारण उनके द्वारा दूसरी बार धानापुर थानाध्यक्ष होने की बाद उन्हें फर्जी तरीके से फंसाने की कार्रवाई की गई है। इसको देखते हुए उन्हें आज लाइन हाजिर कर दिया गया है और अन्य लोगों की जांच की जा रही है।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि विपिन सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है। शेष लोगों की जांच की जा रही है और दोषी लोगों की पर भी कार्यवाही होगी। इस मामले में पुलिस की छबि खराब करने वाले सभी लोगों पर कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *