रिश्वत लेते रंगे हाथ लेखपाल को एंटी करप्शन टीम किया गिरफ्तार
सहारनपुर- मेरठ की एंटी करप्शन टीम ने चकरोड की पैमाइश को लेकर किसान से रिश्वत मांगने वाले लेखपाल नेत्रपाल को केमिकल लगे हुए रूपयो के साथ रंगे हाथों पकड़ा… लेखपाल किसान से क्षेत्र की चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। किसान की शिकायत के बाद लेखपाल को लिया हिरासत में*