पुलिस द्वारा 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस द्वारा 300 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थ/अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक श्री वृजानन्द सिंह थाना सादुल्लानगर के कुशल नेतृत्व में
दिनाँक 26.02.2023 को दौरान रात्रि गश्त उ0नि0 श्री परमानन्द चौहान , हे0का0अजय सिंह, हे0का0 दीपक गुप्ता , हे0का0 राजकमल यादव क्षेत्र में मामूर थे कि हसनापुर चौराहा कोटवादरगाह मोड़ बहदग्राम हसनापुर में एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में मिला जिसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से 300 ग्राम गांजा पन्नी में मिला तथा उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0अनवार निवासी ग्राम रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर बताया ।
उक्त प्रकरण में फर्द के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 24/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0अनवार निवासी ग्राम रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय रवाना किया गया।

अभियुक्त नियाज उर्फ भल्लू पुत्र मो0अनवार निवासी ग्राम रेहरवा ऐदहा थाना सादुल्लानगर जनपद बलरामपुर के कब्जे से 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

और अभियुक्त को 1- उ0नि0 परमानन्द चौहान
2.हे0का0 दीपक गुप्ता
3.हे0का0अजय सिंह
4.हे0का0 राजकमल यादव

द्वारा गिरफ्तार किया गया।व अभियुक्त के विरुद्ध
1.मु0अ0सं0 11/17 धारा 394/411 भादवि0
2.429/17 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट
3.126/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट
4.159/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा पंजीकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *