रेहरा बाजार-उपजिलाधिकारी व सीओ के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
उपजिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी उतरौला की नेतृत्व में आगामी त्यौहार होली/ शब-ए-बरात को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत थाना रेहरा बाज़ार के प्रांगण में पीस कमेटी की मीटिंग की गयी जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान/संभ्रान्त व्यक्ति/ एवं डी0जे0 संचालक व धर्म गुरू आदि उपस्थित रहे।
आज दिनांक 01.03.2023 को पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में आगामी त्योहार होली/ शब ए बरात को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी उतरौला व क्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के नेतृत्व में पीस कमेटी की मींटिग की गयी जिसमें प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार व थाना स्टाफ तथा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान/संभ्रान्त व्यक्तियों एवं डी0 जे0 संचालको के साथ की गई गोष्ठी। जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति, मौलाना, मौलवी, ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रहरी व अन्य सदस्य/ संभ्रान्त व्यक्ति उपस्थित रहे, इस दौरान सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए कहा गया। अफवाहो पर ध्यान न देने की सलाह दी गयी एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया तथा डी0जे संचालको को हिदायत किया गया की व डी0जे0 पर आपत्ति जनक/अश्लील गाने नही बजायेंगे व तथा उच्चाधिकारी गणो के माध्यम से प्राप्त आदेशों- निर्देशो को अवगत कराते हुए त्योंहार में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी से अपील की गई मींटिंग में उपस्थित लोगो द्वारा एक स्वर में सहयोग की बात कही गयी।