बलरामपुर-धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्ता गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार द्वारा वांछित/वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष दुर्विजय थाना को०जरवा के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.03.2023 को थानाध्यक्ष दुर्विजय मय हमराह का0 अरविंद कुमार, का0 राजू यादव, म0 का0 पूजा सिंह, म0 का0 नीलम यादव द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 30/2022 धारा 504/506/326/494/120B IPC व 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्ता *मंजू देवी उर्फ जमीरुन्निशा पत्नी जमील अहमद पूर्व पत्नी विष्णू नि0 बनकटवा कला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर पूर्व पता हलौरा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर को बनकटवा कला से गिरफ्तार किया गया।
थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2022 धारा 504/506/326/494/120B IPC व 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के मुकदमा वादी श्री विष्णु पुत्र छोटेलाल नि0 ग्राम हलौरा थाना को0 जरवा बलरामपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर कि मुकदमा वादी की पत्नी व चार बच्चों को मुल्ला जमील पुत्र रहमत उल्ला नि0 ग्रा0 हलौरा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर व उसके अन्य साथियों द्वारा बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन हेतु भगा ले जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्ता मंजू देवी उर्फ जमीरुन्निशा पत्नी जमील अहमद पूर्व पत्नी विष्णू नि0 बनकटवा कला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर पूर्व पता हलौरा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर की सुरागरसी एवम् पतारसी हेतु मुखबिर खास मामूर कर दिया गया था। आज दिनांक 03.03.2023 को सूचना मिली की मंजू देवी उर्फ जमीरुन्निशा पत्नी जमील अहमद पूर्व पत्नी विष्णू नि0 बनकटवा कला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर पूर्व पता हलौरा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर अपने घर बनकटवा कला में मौजूद है । मौके पर पहुंचकर कारण गिरफ्तारी बताकर अभियुक्ता उपरोक्त को हिरासत पुलिस लेकर थाना स्थानीय पर लाया गया । थाना स्थानीय पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता उपरोक्त को न्यायालय रवाना किया जा रहा है।
अभियुक्ता 1.मंजू देवी उर्फ जमीरुन्निशा पत्नी जमील अहमद पूर्व पत्नी विष्णू नि बनकटवा कला थाना तुलसीपुर जनपद बलरामपुर पूर्व पता हलौरा थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर
मु0अ0सं0 30/2022 धारा 504/506/326/494/120B IPC व 3/5 उ0प्र0 विधि विरूद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम थाना को0 जरवा जनपद बलरामपुर
1.थानाध्यक्ष दुर्विजय
2.का0 अरविंद कुमार
3.का0 राजू यादव
4.म0 का0 पूजा सिंह
5.म0 का0 नीलम यादव