रेहरा बाजार-पंचायत उपचुनाव -कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मतगणना।

रेहरा बाजार-पंचायत उपचुनाव

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ मतगणना।

नीलम वर्मा ने 91 मतों से जीत दर्जकर अपने प्रतिद्वंद्वी को किया पराजित।
दूसरे न0 पर रहे अकबाल को कुल 319 मत प्राप्त हुए।वहीं तीसरे न0 पर रहे राम धीरज को 131 मत पर ही संतोष करना पड़ा और चौथे न0 पर रहे पारस को कुल 121 मत प्राप्त हुए।और अजय वर्मा को कुल 39 मत ही मिला।और 11 मत अबैध पाए गए।इसी प्रकार कुल 1031 मत पड़े थे।

काफी दिनों से ग्राम सभा विशम्भरपुर से प्रधान का पद रिक्त चल रहा था।

जिसके बाद ग्राम सभा विशम्भरपुर मे 2 मार्च को पंचायत उपचुनाव का मतदान हुआ था।

आज सुबह 8 बजे से विकास खण्ड रेहरा बाजार कर मीटिंग हाल में मतगणना शुरू हुआ।और करीब 11 बजे मतगणना समाप्त हुआ। जीते हुए प्रत्याशी के तरफ से समर्थकों की काफी भीड़ जुटी रही।समर्थक बड़े ही इत्मीनान के साथ खुशखबरी का इंतजार कर रहे थे।जीत की सूचना मिलते ही समर्थकों में खुसी छा गई।वहीं नव नियुक्त प्रधान नीलम वर्मा को प्रमाण पत्र मिलते ही समर्थकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।एवं एक दूसरे की मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *