एक दूजे के हुए 44 जोड़े, विधि विधान से संपन्न हुई शादी की रस्में
छुटमलपुर
ब्लॉक मुजफ्फराबाद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग ने 44 जोड़ों के विवाह वैदिक रीति रिवाज से सम्पन्न कराए। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से निर्धन परिवार की कन्याओं के हाथ पीले हो रहे हैं। जिसको लेकर वर-वधू ने सीएम योगी को भी धन्यवाद देते हुए प्रसन्नता जताई। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुखपति योगेश पुंडीर व बीडीओ कौशल कुमार सिंह ने वर-वधू को आशीर्वाद देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ललित कुमार एडीओ समाज कल्याण ने बताया कि 24 हिन्दू एवं 20 मुस्लिम जोड़ों का उनके रीति रिवाज अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम कराया गयासभी नवविवाहित जोड़ों को प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत राशि और गृहस्थी का सामान भेंट किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रमोद कुमार, प्रवीन कुमार शर्मा, जमशेद अली,सोशिन, संजय कुमार, राजकुमार,सहित ग्राम विकास अधिकारी एवं प्रधानगण उपस्थित रहे