रेहरा-दबंगों ने महिला को जमकर पीटा,महिला का फटा सर,मुकदमा दर्ज

रेहरा-दबंगों ने महिला को जमकर पीटा,महिला का फटा सर,मुकदमा दर्ज

रेहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा सोनापार के मजरा शुकुल पुरवा में खेत में आवागमन को लेकर दबंगो ने एक महिला को पीट दिया।जिससे महिला के सर में काफी चोटें आई है। पीड़िता ने बताया की शुक्रवार को दिन में करीब 3:00 बजे शांति शुक्ला अपने घर पर बैठी हुई थी तभी अचानक मंजू देवी ने अपने बेटे के साथ जानलेवा हमला बोल दिया और कहने लगी तुम अपने खेत पर दिखाई मत पड़ना और उस रास्ते पर कभी मत जाना इसके प्रत्युत्तर में शांति शुक्ला ने कहा कि खेत हमारा है हम अपनी फसलों के देखरेख के लिए जाते हैं किसी दूसरे के खेत में नहीं जाती हूं इसी बात पर मंजू देवी ने भड़क उठी और अपने पुत्र के साथ मिलकर प्राणघातक हमला बोल दिया किसी प्रकार अपनी जान बचाकर घायल अवस्था में रेहरा थाने पहुंचकर सूचना दी।पीड़िता ने यह भी बताया है कि प्रतिवादी मंजू देवी पत्नी घनश्याम शुक्ला व उनके परिवार के लोग एक गिरोह बंद किस्म के आदमी हैं जिनसे शांति शुक्ला पत्नी राधेश्याम को जानमाल का खतरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *