बलरामपुर-पास्को एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी थाना ललिया के नेतत्व मे उ0नि0 प्रशान्त शुक्ला मय हमराह कां0 सत्येन्द्र कुमार, म0कां0 पूजा चौधरी देखभाल क्षेत्र जांच प्रार्थना पत्र, पेंडिग विवेचना, के दौरान प्राप्त सूचना पर थाना हर्रैया पर पंजीकृत *मु0अ0सं0 41/23 धारा 363/366A/376 IPC व 3/4 पास्को एक्ट* से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आलोक दूबे पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम पिपरहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को महराजगंज तराई कस्बा से नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया ।
अभियुक्त आलोक दूबे पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम पिपरहवा थाना ललिया जनपद बलरामपुर को पुुुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।