प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने इमलिया कोडर में थारू जनजाति के लोगो से किया संवाद, कहा की थारू जनजाति क्षेत्रो को मूलभूत सुविधाओं से किया जायेगा संतृप्त
जनपद प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उ0प्र0 नितिन अग्रवाल द्वारा विकास खंड पचपेड़वा में इमलिया कोडर में निर्माणधीन थारू संग्रहालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यदाई संस्था को कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित समयावधि के भीतर कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने थारू संग्रहालय सभागार में थारू जनजाति के लोगो से संवाद किया एवं उनकी समस्याओं को जाना। उन्होंने योगी सरकार के कार्यकाल में उनके जीवन में क्या बदलाव हुए इस बारे में उनसे जाना। थारू जनजाति के लोगो ने बताया की योगी सरकार में उनके गांव में बिजली,पानी,सड़क की सुविधा मिली। मंत्री ने कहा की थारू क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के लिए कार्य किया जाएगा,थारू क्षेत्र में रोजगार के हस्तशिल्प को बढ़ावा दिया जायेगा। उन्होंने कहा की थारू जनजाति का विकास मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में है।
इस अवसर पर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल,डीएम डॉ महेंद्र कुमार ,सीडीओ संजीव कुमार मौर्य, एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे,रामकृपाल शुक्ल व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।