ललिया-पुलिस ने 2 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
पबलरामपुर-परिवाद संख्या 544/15 धारा 436 भा0द0वि0 के वांछित 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमार के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष जयहरी मिश्रा थाना ललिया के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 26.03.2023 को उ0नि0 विद्याभास्कार शुक्ला, का0 सागर रावत द्वारा न्यायालय जेएम प्रथम द्वारा जारी परिवाद संख्या 544/2015 धारा 436 भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 नफर वारण्टी अभियुक्तगण मुरली पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 वीरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर, नाथूराम पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 वीरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्तगण मुरली पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 वीरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर,नाथूराम पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 वीरपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर को उ0नि0 विद्याभास्कार शुक्ला,का0 सागर रावत द्वारा गिरफ्तार किया गया।