*बलरामपुर जिले में विश्वविद्यालय स्थापना की मांग ने लिया आंदोलन का रूप*
बलरामपुर जिले के गैसड़ी क्षेत्र में मां पाटेश्वरी राजकीय विश्वविद्यालय स्थापना की मांग अब आंदोलन का रूप ले चुकी है। जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय के साथ-साथ अब हर बाजारों व गांवों में भी मांग पूरी करवाने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजो अभियान जोर पकड़ रहा है।गैसड़ी शिक्षा क्षेत्र के भोजपुर संतरी चौराहे के लोगों ने शांति यात्रा निकालकर अपनी भावनाये व्यक्त की।यह अभियान समाजसेवी अनूप पाल सिंह द्वारा भोजपुरी संतरी चौराहे पर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को भारी जनसमर्थन प्राप्त है। भोजपुर मे क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवक अनूप पाल सिंह के नेतृत्व में निकाले गए शांति मार्च हुआ। सतीश कुमार मिश्रा (जिला प्रचार प्रमुख) वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाल सिंह शिवकुमार भोजपुर प्रधान इम्तियाज अहमद सहित सैकड़ों छेत्रवासी सामिल हुए। क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवक अनूप पाल सिंह ने कहा बलरामपुर गैसड़ी क्षेत्र का नाम आकांक्षी जिले में शामिल है। शैक्षिक पिछड़ेपन को दूर करने के लिए राजकीय विश्वविद्यालय की स्थापना जरूरी है बलरामपुर जिले में , यही पर बलरामपुर जिला के माने जाने वरिष्ठ पत्रकार अनिल पाल सिंह ने अपने नेतृत्व में 400 लोगों से पत्र लिखवाकर मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है। बलरामपुर जिला के चर्चित पत्रकार अनिल पाल सिंह ने कहा कि जिले में जमीन की कमी नहीं है। पड़ोसी जिले के कुछ लोग फर्जी ढिंढोरा पीट रहे हैं। वे अपने मंसूबे में सफल नहीं हो सकते। इसी तरह गौरा चौराहा, श्रीदत्तगंज, पचपेड़वा, हर्रैया सतघरवा, ललिया, मथुरा बाजार, उतरौला, रेहरा बाजार, देवीपाटन, सादुल्लानगर व गैंड़ास बुजुर्ग में बलरामपुर में राज्य विश्वविद्यालय स्थापना के लिए पत्र भेजकर मुख्यमंत्री से मांग की जा रही है। इस अभियान की लौ परिषदीय, माध्यमिक व महाविद्यालयों तक पहुंच गई है। माध्यमिक व महाविद्यालयों में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया है। अभियान मे भोजपुर ग्राम प्रधान इम्तियाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की मांग जिला स्तरीय आंदोलन का रूप ले चुकी है। विश्वविद्यालय की स्थापना बलरामपुर जिले के गैसड़ी ब्लाक में हो यह जिला वासियों का अधिकार भी है। उन्होंने कहा की गैसड़ी क्षेत्र में जमीन उपलब्ध और पत्रकार कुशल विश्वकर्मा, पूर्व प्रधान हसन मोहम्मद पूर्व प्रधान बीजेपी सेक्टर संयोजक राधेश्याम पांडे पत्रकार रामपाल यादव अभिषेक ओझा शिवकुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।