पुलिस की पाठशाला में महिलाओं को किया गया जागरूक-प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार द्वारा मिशन शक्ति अभियान के क्रम में थाना क्षेत्र अन्तर्गत कंपोजिट विद्यालय कंचर अशरफपुर में सभी को पुलिस की पाठशाला लगाकर सेल्फ डिफेन्स,सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों व मादक पदार्थों के सेवन एवं उसके दुष्परिणाम के बारे में जागरुक किया गया।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर केशव कुमारअपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के निर्देशन में तथाक्षेत्राधिकारी उतरौला उदयराज सिंह के पर्यवेक्षण में

आज दिनांक 02.04.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना रेहरा बाजार ओम प्रकाश चौहान द्वारा मिशन_शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस की पाठशाला लगाकर जागरुक करते हुए कंपोजिट विद्यालय कंचर अशरफपुर में महिलाओं/ बालिकाओं आदि सभी को मिशन शक्ति अभियान व नारी सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी गई ।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा सभी को सेल्फ डिफेंस के बारे में बताया गया तथा आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता प्राप्त करने हेतु वूमेन पावर लाइन 1090, यूपी 112,एबुलेंस सेवा102/108, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प केयर 1098, साइबर हेल्प लाइन 155260/1930, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी अवगत कराया।

सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, साइबर अपराधों तथा मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले नुक्सान/ दुष्परिणाम के बारे में जागरूक किया गया ।

इस अवसर पर रेहरा बाजार एंटी रोमियो स्क्वायड टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर गठित एंटी रोमियो स्क्वायड टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत जागरुकता अभियान चलाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *